राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : जानें भारत को अब किन दो खेल में है मैडल की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में सिर्फ पांच पदक आये हैं. हालांकि, भारत ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है, गोल्ड अब भी भारत की पकड़ में है. दरअसल, भाला फेंक में भारत को गोल्ड मिल सकता है. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में 6 पदक जीते थे और उसको अभी तक का अच्छा प्रदर्शन बोला जाएगा.

लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनायीं है, गोल्फर अदिति अशोक महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे पायदान पर है.

भाला फेंक फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने 

टोक्यो ओलंपिक-2020 में एथलेटिक्स में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कल फाइनल खेलेंगे. भाला फेंक के मैच में प्लेयर्स को दो ग्रुप में बांटा गया था. नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर दूर अपना भाला फेंका और फाइनल का टिकट हासिल किया था और  अपने ग्रुप में पहले पायदान पर रहे थे.  दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने 86.16 मीटर फेंक कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. इन दोनों का मैच भाला फेंक कल फाइनल में 7 अगस्त को होगा. 


लंदन ओलंपिक पदक रिकार्ड्स :

शूटिंग- विजय कुमार (सिल्वर) : 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल
कुश्ती- सुशील कुमार (सिल्वर) : फ्रीस्टाइल 66 किग्रा भार वर्ग

शूटिंग– गगन नारंग (कांस्य) : 10 मीटर एयर राइफल
बैडमिंटन – साइना नेहवाल (कांस्य) : महिला एकल
मुक्केबाजी – एमसी मैरीकॉम (कांस्य)
कुश्ती- योगेश्वर दत्त (फ्रीस्टाइल 60 किग्रा भार वर्ग)

टोक्यो ओलंपिक में प्लेयर्स ने जीते पदक

वेटलिफ्टर : मीराबाई चानू (सिल्वर मेडल)
मुक्केबाज : लवलीना बोरगोहेन (कांस्य पदक)
कुश्ती : रवि दहिया (सिल्वर मेडल)
पुरुष हॉकी टीम : (कांस्य पदक)
बैडमिंटन पीवी सिंधु : (कांस्य पदक)

Related Articles

Back to top button