स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल तीसरे दिन महिला फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में दुनिया की नंबर 1 और 2 प्लेयर फाइनल के लिए जगह नहीं बना सकी.
मनु भाकर की शुरुआत अच्छी रही. उन्होंने सीरीज 1 में 98, सीरीज 2 में 95 और सीरीज 3 में 94 और सीरीज 4 में 95 स्कोर किया. मनु सीरीज 5 में 98 के ठोस स्कोर के साथ 9वें पायदान पर आ गयी थी, लेकिन वो छठी सीरीज में पिछड़ गईं. मनु 575 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहीं.
यशश्विनी सिंह देसवाल 574 पॉइंट्स के साथ 13वें पायदान पर रहीं. यशस्विनी सिंह ने चार सीरीज में क्रमश: 94, 98, 94 और 97 का स्कोर किया. यशस्विनी ने सीरीज 5 में 96 स्कोर किया. मनु और यशस्विनी ने सीरीज (श्रृंखला 6) में 95 स्कोर किया.