राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : महिला हॉकी टीम समेत इन दो प्लेयर्स से पदक की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में बुधवार (4 अगस्त) को पदक पक्का कर चुकी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन पहली बार फाइनल में एंट्री की कोशिश करेगी. वही भारतीय महिला हॉकी टीम भी पहली बार फाइनल में जगह बनाने उतरेगी. इसके साथ नीरज चोपड़ा भालाफेंक में तो पहलवान रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया और अंशु मलिक चुनौती पेश करेंगे.

वैसे रवि दहिया तकनीक के धनी और ताकतवर पहलवान हैं. वही महिला गोल्फर अदिति अशोक भी शुरुआत करेंगी. लवलीना 69 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व विजेता बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ उतरेगी. असम की 23 साल की लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर है. लवलीना का पदक पिछले नौ सालों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा, उनका लक्ष्य फाइनल में पहुंचना होगा जहां अब तक कोई भारतीय जगह नहीं बना सका है.

भारत का बुधवार को शेड्यूल

एथलेटिक्स :

नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए), सुबह 05:35 बजे
शिवपाल सिंह (पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी), सुबह 07:05 बजे

कुश्ती :

रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मै

अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मैच

दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मैच

मुक्केबाजी :

लवलीना बोरगोहन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (सेमीफाइनल), भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे

महिला हॉकी : भारतीय टीम बनाम अर्जेंटीना (सेमीफाइनल), दोपहर 3.30 बजे

गोल्फ : अदिति अशोक और दीक्षा डागर (महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर), सुबह 04:00 बजे

Related Articles

Back to top button