स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत जुलाई में होने वाली है. इसी बीच खबर आ रही है कि सर्बिया के नौकायन दल का एक मेंबर टोक्यो ओलंपिक के लिए जापान पहुंचने पर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकला है. जापानी एजेंसी क्योदो ने जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से ये रिपोर्ट दी.
अधिकारियों ने बोला कि इस प्लेयर को टोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर ही अलग-थलग कर दिया गया. उनके साथ यात्रा कर रहे चार अन्य को हवाई अड्डे के पास में स्थित होटल में भेजा गया है. उन्हें मध्य जापान के नैंटो में अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए जाना था.
अधिकारियों ने बोला कि इस अभ्यास शिविर को अब कैंसिल किया जा सकता है. पिछले महीने युगांडा के ओलंपिक दल के दो मेंबर्स को भी जापान पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव निकले थे, लेकिन टीम के बाकी मेंबर्स को अभ्यास शिविर तक यात्रा करने की मंजूरी दी गई थी.