राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : ये ख़िलाड़ी दिखायेंगे दम, किससे है पदक की आस

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारत से पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराया, सिंधु जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला प्लेयर हुई. है. वही सोमवार यानि दो अगस्त को भी कुछ खिलाड़ियों से पदक की आस कही जा सकती है.

एथलेटिक्स:

दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार, भारतीय समयानुसार सुबह 7: 25 बजे

कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे

घुड़सवारी: फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1: 30 बजे
इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम 5: 15 बजे

महिला हॉकी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (क्वार्टरफाइनल), भारतीय समयानुसार सुबह 8: 30 बजे

निशानेबाजी:

संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन), भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 आठ बजे

पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर 1: 20 बजे

Related Articles

Back to top button