स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में आज भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया, पहलवान रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल मैच में जगह बनायीं. महिला हॉकी टीम के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का अवसर होगा. पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज के लिए जर्मनी से मैच खेलने वाली है.
5 अगस्त भारत का शेड्यूल
पुरुष हॉकी: भारत बनाम जर्मनी (पुरुष ब्रॉन्ज मेडल) सुबह 7:00 बजे
कुश्ती :
विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैगडेलेना मैटसन (स्वीडन) महिला फ्रीस्टाइल (53 किग्रा) : सुबह 8:00 बजे
अंशु मलिक बनाम वालेरिया कोबलोवा (रूस ओलंपिक समिति) महिला फ्रीस्टाइल (57 किग्रा रेपाशॉज राउंड) : सुबह 7:30 बजे के बाद
रवि कुमार दहिया और जावुर युगुऐव (रूस ओलंपिक समिति) पुरुष फ्रीस्टाइल (57 किग्रा फाइनल) : दोपहर 2:45 बजे
दीपक पूनिया- पुरुष फ्रीस्टाइल (ब्रॉन्ज मेडल) दोपहर 2: 45 बजे
एथलेटिक्स: केटी इरफान, राहुल रोहिल्ला और संदीप कुमार (पुरुष 20 किमी पैदल चाल) : दोपहर 1:00 बजे के बाद
गोल्फ: अदिति अशोक और दीक्षा डागर (महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले) : सुबह 4:00 बजे