स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में 13 वर्ष की दो बच्चियों के स्केटबोर्डिंग में कमाल देखकर सब कोई हैरान रह गए. खिलौनों या वीडियो गेम से खेलने की उम्र में इन लड़कियों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर गोल्ड ओर सिल्वर मैडल जीता. स्केटबोर्डिंग में जापान की 13 वर्षीय मोमिजी निशिया ने पहला ओलंपिक खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया, ब्राजील की रेसा लील को सिल्वर मिला.
इसके बाद रेसा का एक साल 2015 का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे 7 वर्ष की रेसा स्ट्रीट पर स्केटबोर्डिंग कर रही हैं और सीढ़ियों से उतरते वक्त गिर जाती हैं. ऐसा एक बार और होता है, रेसा हार नहीं मानती हैं. वो अगले प्रयास में स्केटबोर्ड को सफलतापूर्वक फ्लिप करने के बाद उस पर खुद को बैलेंस कर लेती हैं, जिसके बाद आसपास खड़े लोग शोर मचाकर उनको बधाई देते हैं.
बताते चले कि स्केटबोर्डिंग के इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जापान की फुना नाकायामा को मिला. जब ये तीनों पोडियम पर अपने मैडल लेने आईं तो पूरी दुनिया ये देख कर चौंक गई. कई लोगों ने यहां तक बोला कि ये अभी तक का सबसे युवा पोडियम है. बीस कंटेस्टेंट्स के महिला वर्ग में ब्राजील की लेतिसिया बुफोनी भी थीं, जिनके पिता ने उन्हें खेल से रोकने के लिए उनका स्केटबोर्ड दो हिस्सों में तोडा था.