राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर्स की राह क्यों होगी कठिन, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर्स को टोक्यो ओलंपिक में मुश्किल ड्रा मिला है. भारत की मिक्सड जोड़ी अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा का शनिवार से शुरू हो रहे मुकाबलों में पहला मैच तीसरी सीड लिन युन-जू और चेंग आयी चिन की जोड़ी से होगा. इस लेफ्ट-राइट प्लेयर्स की जोड़ी से उनका मैच आसान नहीं होगा. बाएं हाथ के प्लेयर लिन को विश्व में छठी रैंकिंग है, वही चेंग विश्व में आठवें नंबर के प्लेयर हैं.

वैसे भारतीय जोड़ी ने 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. शरत और जी सत्यन पुरुष सिगल में रविवार को दूसरे राउंड में उतरेंगे. शरत विश्व एकल रैंकिंग में 32वें और सत्यन 38वें स्थान पर हैं. उनका तीसरे दौर में पहुंचना तय है. हालांकि तीसरे राउंड में शरत का मैच दूसरी सीड और रियो ओलंपिक के विजेता चिन के मा लोंग से और सत्यन का मैच चौथी सीड जापानी प्लेयर तोमोकाजू हरिमोतो से होगा.

सत्यन ने हरिमोतो को 2019 में एक बार एशियाई चैंपियनशिप में मात दी थी. शरत चीनी प्लेयर के खिलाफ 2011 और 2012 में दो मुकाबलों में नहीं जीत पाए हैं. महिला सिंगल में बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी के लिए ड्रा मुश्किलहै. शनिवार को पहले राउंड में 61वें नंबर की प्लेयर मनिका का मैच 99वीं रैंकिंग की ब्रिटेन की हो टिन टिन से और सुतीर्था स्वीडन का ऊंची रैंकिंग की प्लेयर लिंडा बर्गस्ट्रॉर्म से मुकाबला होगा.

ओलंपिक में शुक्रवार 23 जुलाई को भारत (भारतीय समयानुसार)

तीरंदाजी

सुबह 5:30 बजे – महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड – दीपिका कुमारी

सुबह 9:30 बजे – पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड – अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय

दोपहर बाद 4:30 बजे – उद्घाटन समारोह

Related Articles

Back to top button