स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आगाज कल होने जा रहा है. खेलों के इस महाकुंभ में हजारों प्लेयर मैडल पाने के लिए जोर आजमाइश करेंगे. कोरोना की वजह से वर्ष 2020 में पोस्टपोन होने के बाद हो रहे ये ओलंपिक महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे होंगे, यानि दर्शकों को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी.
टोक्यो ओलंपिक में कई बार कई नए खेलों का भी जगह दी गयी है और कुल मिलाकर 33 खेलों में लगभग 206 देश भाग लेने वाले हैं. भारत की ओर से 119 प्लेयर इस बार ओलंपिक में खेलने वाले हैं. इसमें पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, दीपिका कुमारी जैसे प्लेयर्स से देश को गोल्ड मैडल की उम्मीद है.
वैसे जापान में कोरोना का ग्राफ बढ़ने की वजह से टूर्नामेंट में कई तरह की पांबदियां भी लगी है और ओपनिंग सेरेमनी में भी एक हजार के आसपास ही लोग रहेंगे. इसके साथ ही 15 देशों के नेता इस बार समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मेक्रों, मंगोलिया के पीएम लुवसानामसराई ओयुन एर्डेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के अलावा कुछ और वैश्विक नेता उद्घाटन समारोह में आयेंगे.
ये भी पढ़े : ओलंपिक : उद्घाटन समारोह में आ सकते है 15 देशों के नेता
कहां होगी ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी : टोक्यो के ही नेशनल स्टेडियम में
ओपनिंग सेरेमनी का समय : भारतीय समयानुसार 23 जुलाई को शाम 4:30 बजे से होगी.
ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट : लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर. सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर अंग्रेज़ी कमेंट्री भी. हिंदी कमेंट्री का आनंद सोनी टेन 3 पर मिलेगा. वही दूरदर्शन पर भी आप इसका लाइव टेलिकास्ट देखने को मिलेगा.
यहाँ होगी ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग : सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर