राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : सिंधु समेत इन दो प्लेयर की जीत लेकिन यहाँ मिली निराशा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को दिन की शुरुआत में पीवी सिंधु को जीत मिली. फिर पुरुष हॉकी टीम और बॉक्सिंग में सतीश कुमार ने जीत दर्ज की. वही दिन के बड़े उलटफेर में आर्चरी में देश के नंबर तीरंदाज अतनु दास ने ओलंपिक विजेता को हराया.

वही बॉक्सिंग में पदक की बड़ी उम्मीद और छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरीकॉम अपने अंतिम-16 में हार से बाहर हुई. वही मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड के पहले स्टेज में प्रिसीशन राउंड में स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं. राही सरनोबत 25वें स्थान पर रहीं.

बैडमिंटन : भारत के लिए ओलंपिक मैडल की प्रबल दावेदार पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. छठी वरीय सिंधु ने 41 मिनट चले मैच में मिया को 21-15, 21-13 से मात दी.

डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की प्लेयर के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में ये पांचवीं जीत है. सिंधु का मैच क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची से होगा जिन्होंने कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन को सीधे गेम में 21-17, 21-18 से हराया.

हॉकी : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ ने इस जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और भारत को हॉकी में चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीतने के और करीब पहुंचाया.

भारत के लिये वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किये. अर्जेंटीना ने 48वें मिनट में माइको केसेला के गोल से बराबरी की और 58वें मिनट तक स्कोर बराबर था.

मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार ( प्लस 91 किलो ) ने ओलंपिक में अपने पहले ही मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मैच में हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत हासिल की.

दो बार एशियन चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला. सतीश का मैच उज्बेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियन विजेता हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5:0 से मात दी.

वही छह बार की विश्व विजेता व अपने अंतिम ओलंपिक में भाग ले रहीं 38 वर्ष की मैरीकॉम 51 किलो वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गयी. उनकी टक्कर कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया से हुई. दोनों बॉक्सरों का खेल शुरू से ही आक्रामक रहा. मैरी ने पहला राउंड गंवाया, अंतिम दोनों राउंड अपने नाम किए. पांच जजों की ओर से दिए गए पॉइंट्स के आधार पर मैरी पिछड़ गईं और बंटे हुए फैसले में 3-2 से इनग्रिट की जीत हुई.

तीरंदाजी : भारत के स्टार तीरंदाज अतनु दास जो दूसरे दौर के रोमांचक मैच में दो बार ओलंपिक विजेता दक्षिण कोरिया के ओह जिनहेक को शूट ऑफ में मात देकर टोक्यो ओलंपिक की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने के कामयाब रहे. दास ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत हासिल की.

शूटऑफ में लंदन ओलंपिक के व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता जिन हयेक ने नौ अंक जुटाए जिसके बाद दुनिया के नौवें नंबर के प्लेयर दास ने 10 अंक पर निशाना साधकर अगले दौर में जगह बना ली. जिन ने कुछ दिन पहले ही कोरिया के लिए पुरुष टीम इवेंट का गोल्ड मैडल जीता था. इससे पहले दास का मैच चीनी ताइपे के डेंग के खिलाफ हुआ था.

तैराकी : तैराकी में भारत कीले साजन प्रकाश अपने दूसरे इवेंट में भाग ले रहे साजन 100 मीटर बटरफ्लाई में क्वालिफिकेशन की बाधा पार करने में विफल रहे. सेमीफाइनल की रेस के लिए हुई अपनी हीट में वो दूसरे 53.45 सेकेंड का टाइम निकालकर दूसरे स्थान पर रहे,

Related Articles

Back to top button