टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राहुल पर नाराज हुए ओम बिड़ला, आप होते कौन हैं इसकी इजाजत देने वाले

नई दिल्‍ली: लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अविभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता को स्‍पीकर ओम बिड़ला की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।दरअसल बहस के दौरान संसदीय कार्यवाही के तय नियमों का पालन करने के लिए स्‍पीकर ने न सिर्फ राहुल गांधी को नसीहत दी बल्कि कहा कि किसी सांसद को बोलने की इजाजत देने का अधिकार उनका है न कि राहुल गांधी का यह अधिकार है।

दरअसल, धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने एक दूसरे सांसद को भी बोलने की अनुमति दी। इस पर स्‍पीकर गुस्‍से में आ गए और राहुल गांधी से कहा कि आप कौन होते हैं, इसकी इजाजत देने वाले। आप इस तरह की इजाजत नहीं दे सकते हैं, ये मेरा अधिकार है। उन्‍होंने राहुल गांधी को नसीहत देकर कहा कि आपको इसका अधिकार नहीं है कि आप किसी सांसद को बोलने की इजाजत दें। इसका अधिकार केवल उनके पास है। दरअसल, ये सब कुछ तब हुआ जब राहुल गांधी अपनी बात रख रहे थे। तभी भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने अपनी बात रखनी चाही।इस पर राहुल ने कहा कि वहां एक लोकतांत्रिक व्‍यक्ति हैं और वहां दूसरे सांसद को बोलने की इजाजत देते हैं।इसपर स्‍पीकर ओम ब‍िड़ला बेहद खफा हो गए थे।

राहुल गांधी ने धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भारत को किसी इसतरह के साम्राज्‍य की तरह से नहीं चलाया जा सकता है, जहां पर राजा किसी की भी बात न सुने।राहुल गांधी ने कमलेश पासवान, जो कि उनसे पहले बोले थे का नाम लेकर कहा कि भाजपा में उनकी और दूसरे भाई बहनों की बात नहीं सुनी जाती है।इतिहास इसका गवाह रहा है कि पूर्व में दलितों के साथ कौन कैसा व्‍यवहार करता रहा है। कमलेश खुद इसका इतिहास बखूबी जानते हैं।उन्‍होंने कहा कि वहां उन्‍हें इस बात पर गर्व है कि उन्‍होंने उनके सामने अपनी बात रखी। लेकिन वहां एक गलत पार्टी में हैं, लेकिन घबराएं मत। इसके जवाब में पासवान ने कहा कि राहुल गांधी उन्‍हें कह रहे हैं, कि वहां एक गलत पार्टी में हैं। लेकिन इसी पार्टी ने उन्‍हें तीन बार सांसद बनाया है। इससे अधिक उन्‍हें और क्‍या चाहिए। अपनी पार्टी की वजह से ही वहां संसद में बोलने का अधिकार पा सके हैं।

Related Articles

Back to top button