ओम महाजन ने बनाया सबसे तेज साइकिलिंग का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : साइक्लिस्ट ओम महाजन ने साइकिलिंग में अपने नाम एक अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने साइकिल से श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की दूरी तय की. इस दौरान 3,600 किमी की दूरी उन्होंने आठ दिन सात घंटे 38 मिनट में पूरी की. वैसे श्रीनगर से कन्याकुमारी तक तेज साइकिल चलाने का रिकॉर्ड उनके अंकल महेंद्र महाजन ने बनाया था जिसे भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने इतनी ही दूरी आठ दिन नौ घंटे में पूरी करके रिकॉर्ड तोडा थ लेकिन ये गिनीज बुक में शामिल नहीं हो सका था.
हालांकि इसी बीच शनिवार को 17 साल के ओम महाजन ने जब इससे भी आगे निकल गए तो लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू ने उन्हें खूब सराहा. अगले महीने 18 साल के होने वाले ओम ने कन्याकुमारी पहुंचने के बाद ये रिकॉर्ड बनाने के बाद बोला कि मैं हमेशा साइक्लिंग करना चाहता था. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन शुरु के बाद मैंने एंड्योरेंस साइक्लिंग और आरएएएम (अमेरिका में रेस) में भाग लेने की योजना बनायीं. उन्होंने पिछले हफ्ते श्रीनगर की ठंडी रात से शुरू करते हुए कन्याकुमारी तक साइकिलिंग की और उन्हें मध्य प्रदेश में भारी बारिश और दक्षिण में भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।