

कार्यक्रम का संचालन हरि मोहन वाजपेई माधव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और राजेंद्र कात्यायन के शब्दार्चन से हुआ। उसके बाद उपस्थित कवियों में चेतराम “अज्ञानी”, गुरु देव, ने मनोहारी काव्य पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। राजेन्द्र कात्यायन ने “बदल गया है गांव अब तो बदल गया है गांव” रचना सुनाई जिसे लोगों ने खूब सराहा। ओज कवि योगेश सिंह चौहान ने सम्मोहक काव्य पाठ किया।