अजब-गजब

OMG… इतनी ठण्ड…इस जगह हो रही है -62 डिग्री ठण्ड जम गया इंसान भी

इन दिनों तो पूरी दुनिया में ही ठंड का कहर जारी है. नदियों से लेकर झरने तक सभी लोग बर्फ बनकर जम गए है. बर्फ के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां ठण्ड के कारण लोग ही जम गए है. रूस के साइबेरिया में एक ऐसा गांव है जहां भरी बर्फबारी हो रही है. ओइमाकॉन नाम के इस गांव में सबसे ज्यादा ठण्ड होती है.OMG... इतनी ठण्ड...इस जगह हो रही है -62 डिग्री ठण्ड जम गया इंसान भी

इस गांव का तापमान -62 डिग्री तक पहुंच जाता है. जी हाँ… सुनकर ही हैरान हो गए तो सोचिये वहां के लोग कैसे रहते होंगे. इस गांव को दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता है. इस गांव की कुल आबादी 500 लोग है. ठण्ड के कारण इस देश की हर चीज़ जम गई है चाहे वो पेड़ हो या पानी. इन दिनों इस गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस गांव में अब तक का सबसे कम तापमान -72 डिग्री दर्ज किया गया है. और इसी कारण से इस गांव को ‘पोल ऑफ कोल्ड’ भी कहा जाता है. ओइमाकॉन नाम का अर्थ होता है एक ऐसी जगह जहां पानी नहीं जमता हो लेकिन इस गांव में तो हमेशा ही पानी जमा रहता है.

Related Articles

Back to top button