अजब-गजब

OMG! इस बर्गर को खाने से पहले पहनने पड़ते हैं सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेज

आपने कई बर्गर खाए और देखे होंगे, लेकिन यकीनन ऐसा बर्गर नहीं खाया होगा जिसको खाने के बाद आंखों से आंसू निकलने बंद ही नहीं होते हैं.

OMG! इस बर्गर को खाने से पहले पहनने पड़ते हैं सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेजऑस्ट्रेलिया के ‘बर्गर अर्ज’ रेस्टोरेंट में मिलने वाला यह बर्गर आग जितना गर्म और तीखा होता है. इसे खाने से पहले सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेज भी पहनने पड़ते हैं.

इस बर्गर का नाम ‘डबल डेकर डेथ विश’ है. सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेज पहनने के साथ-साथ इसे खाने से पहले एक सेफ्टी फॉर्म भी साइन करना पड़ता हैं. इसमें साफ शब्दों में लिखा होता है कि अगर बर्गर खाने के बाद आपको कुछ होता है तो उसके लिए आप ही जिम्मेदार होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के ‘बर्गर अर्ज’ रेस्टोरेंट में मिलने वाले इस बर्गर को घोस्ट पेपर सॉस, ट्रिनीडाड स्कॉर्पियन, भूत जोलोकिया, पिकल्ड जलापिनो, हबेनेरो की मदद से तैयार किया जाता है.

खबरों के मुताबिक, बर्गर अर्ज दिनभर में लगभग 50 बर्गर बेचता है जिसे खाने के बाद ज्यादातर लोगों के आंसू निकल पड़ते हैं.

Related Articles

Back to top button