ज्ञान भंडार
OMG: एस ऐसा क्या है इस साइकिल में जो कीमत है इतनी बड़ी…

पेरिस (एजेंसी)। दुनिया की सबसे तेज चलने वाली और लग्जरी गाड़ी के निर्माता बुगाती कंपनी ने दुनिया की सबसे कम वजन की साइकिल तैयार की है। इस साइकिल का वजन मात्र 5 किलो है। इसकी कीमत 25 लाख रुपए न्यूनतम रखी गई है। यह कंपनी 667 विभिन्न मॉडल की साइकिलें 1 साल में तैयार करेगी ।
कंपनी ने इस साइकिल को तैयार करने में यहरो डायनामिक तकनीकी का उपयोग किया है। इसके सभी कलपुर्जे हाथ से तैयार किए गए हैं । कंपनी ने अभी इसके दो मॉडल उतारे हैं। एक में चेन लगी हुई है, और दूसरे मॉडल में बेल्ट लगा हुआ है। इस साइकिल के फ्रेम, हैंडल ब्रेक और चेन इत्यादि कार्बन फाइबर से तैयार किए गये हैं ।