OMG!! पिछले 45 साल से इस शख्स ने अपना दाहिना हाथ उठाए रखा है

नई दिल्ली : भारत के इतिहास में शायद ही किसी शख्स ने दुनिया के लिए इस तरह का कदम उठाया होगा। बता दें इस शख्स की कहानी पढ़ने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
मोदी सरकार ने छोड़े 200 जासूस, मुनाफाखोरी से आम आदमी को बचाने की जिम्मेदारी
बता दें मंहत अमर भारती नाम का ये शख्स 1973 में पहली बार अपने दाहिने हाथ को उठाया था तब से लेकर आज तक उन्होंने दाहिने हाथ को नीचे नहीं गिराते हुए उन्होंने अपनी जीवन के सभी कार्यों को एक हाथ से पूरा किया। लेकिन तीन साल पहले महंत अमर भारती ने अपने इस कदम को सफल बनाने के लिए अपने सारी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करना जरूरी समझा।
पेशे से कर्लक की नौकरी करने वाले अमर का भरा-पूरा परिवार है लेकिन सालों पहले ही उन्होंने भक्ती में खुद को लीन कर लिया है। उनके इस बलिदान का ये नतीजा है कि अब दाहिने हाथ ने काम करना बंद कर दिया है और बड़े-बड़े नाखून उस हाथ के निशानी बनकर रह गए है।
बता दें इस देश में ऐसे कई लोग है जो अलग-अलग तरीके थे देश के प्रति सम्मान और निष्ठा को पेश करते है। ठीक उसी तरह अमर भारती ने ये कदम को उठाना बेहतर समझा। ऐसे कई लोग है जो महंत को फॉलो करते है। जब उनसे इस कदम पीछे दर्द और अनुभव के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले दर्द होता था लेकिन बाद में धीरे-धीरे आदत हो गई।
जानिए आज दिन-भर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ
उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा कुछ नहीं चाहता हम आपस में ही क्यों लड़ रहें हैं। हम सभी में इतनी नफरत क्यों है? हम खुद ही एक दूसरे के दुश्मन बन बैंठे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं पूरा देश में शांति बनें रहें। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया शांति में रह सके।