अन्तर्राष्ट्रीय

OMG! अगले 8 दिन में चीन की ये अंतरिक्ष प्रयोगशाला गिर जाएगी धरती पर

चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिरने की संभावना है. साथ ही इसके वायुमंडल में नष्ट होने की संभावना भी है.OMG! अगले 8 दिन में चीन की ये अंतरिक्ष प्रयोगशाला गिर जाएगी धरती पर

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय द्वारा कल जारी एक बयान के अनुसार, तियांगोंग-1 ने 16 मार्च को आधिकारिक रूप से डेटा भेजना बंद कर दिया और वह अपने जीवन के अंतिम चरण में है.

बयान के अनुसार, तियांगोंग या हेवनली पैलेस करीब 216.2 किलोमीटर की औसत ऊंचाई पर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित है. बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर और अन्य एजेंसी के अनुमानों के मुताबिक, अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है.

इसने शेनझोउ-8, शेनझोउ-9 और शेनझोउ-10 अंतरिक्षयान के साथ सफलतापूर्वक काम किया और कई प्रयोग किए.

Related Articles

Back to top button