OMG! अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट और चम्मच
![OMG! अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट और चम्मच](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/1531631166.jpg)
आज स्वच्छ भारत हम सबका लक्ष्य है। प्लास्टिक की चीज़ों को बैन किया जा रहा है ताकि इंसान और पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। इसी को देखते हुए लोग कुछ ना कुछ युक्ति लगाते ही रहते हैं। ऐसी ही एक युक्ति सामने आई है जिसे एक कंपनी ने अपनाया है। एक कंपनी ने प्लास्टिक की चीज़ों से निजात पाने का एक बेहतरीन उपाय निकाला है।
# एक कंपनी ने कुछ ऐसे चम्मच बनाये हैं जिन्हें आप खा भी सकते हैं। दराबाद के नारायण पीसपति ने मोटे अनाज के आटे की मदद से एक ऐसी ही चम्मच बनाई है जिसे खाना आसान होगा।
# ऐसे ही न्यूयॉर्क की एक कंपनी ने भी एक ऐसा कप बनाया है, जिसे आप खा सकते हैं यानी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। ना तो आप उसे फेंकर कचरा कर सकते हैं ना ही उसे धोने का टेंशन रहेगा। इसे आप खरीद सकते हैं और उस डिश के साथ खा भी सकते हैं।
# पोलैंड की एक कंपनी ने गेहूं के भूसे से प्लेट बनाई है ताकि प्लास्टिक से बचा जा सके। प्लास्टिक से निपटने के लिए इन कम्पनी ने बहुत ही अच्छा उपाय निकाला है जो बेहद ही कमाल का है।