अन्तर्राष्ट्रीय

OMG…अब ये जनरेटर बनाएगा इंसानी नसों में बहने वाले खून से बिजली…

आपकी रगों में बहता खून आपमें जोश पैदा करता है और काम का जूनून भी लेकिन अब यही खून बिजली भी पैदा करेगा। जी हां, सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होता है लेकिन यह सच है। दरअसल चीन में एक ऐसा नेनो जनरेटर विकसित किया गया है जो नसों में बहते खून से बिजली पैदा करेगा। चीनी वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया यह जनरेटर छोटा होने के साथ ही लाइटवेट भी है। खबरों के अनुसार चीन के फुडन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक मिलीमीटर से भी कम मोटा फाइबर तैयार किया है, जो पतली ट्यूब या रक्त वाहिका (धमनियों) में नमकीन घोल से घिरे होने पर बिजली उत्पन्न करता है।

OMG...अब ये जनरेटर बनाएगा इंसानी नसों में बहने वाले खून से बिजली...

इस तरह तैयार किया फाइबर

चीन के वैज्ञानिक द्वारा तैयार किए गए फाइबर के निर्माण का सिद्धांत बेहद आसान है। इसमें कार्बन नैनोट्यूब की एक क्रमबद्ध सारणी लगातार एक पॉलीमरिक कोर के चारों ओर लपेटी जाती है। कार्बन नैनोट्यूब को एक इलेक्ट्रोएक्टिव के रूप में जाना जाता है। इन्हें शीट्स में काता और श्रेणीबद्ध किया जा सकता है। इलेक्ट्रोएक्टिव धागों में कार्बन नैनोट्यूब शीट्स को आधे माइक्रोन से भी कम मोटाई के फाइबर कोर को लेपित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- अभी-अभी: प्रद्युम्न केस का हुआ ये बड़ा खुलासा, हत्या से पहले बाथरूम में देखा था…

120 गुना अधिक बिजली उत्पन्न हुई

वैज्ञानिकों ने रक्तों ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए धागे या फाइबर शेपड फ्लूडिक नैनोजनरेटर (एफएफएनजी) को इलेक्ट्रोड्स से जोड़ा जाता है और इसे बहते पानी या नमकीन घोल में डुबोया जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, शोध के दौरान एफएफएनजी और घोल के रिलेटिव मोशन के कारण बिजली उत्पन्न हुई। इससे उत्पन्न हुई बिजली की क्षमता अन्य विधियों से पैदा होने वाली बिजली से 20 गुना अधिक थी। चीन के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मेडिकल एप्लीकेशंस में इसका प्रयोग खून से बिजली उत्पन्न करने में किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने मेंढक की तंत्रिकाओं पर इसकी जांच कर इसकी सफलता की पुष्टि कर दी है।

Related Articles

Back to top button