अजब-गजब
OMG!!! इस नीम के पेड़ से निकल रही है बीयर, देखने वालों का लगा जमावड़ा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/इस-नीम-के-पेड़-से-निकल-रही-है-बीयर-देखने-वालों-का-लगा-जमावड़ा.jpg)
क्या कभी आपने पेड़ से बीयर निकलते हुए देखी है। जी हां दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में लगे नीम के पेड़ से बीयर निकल रही है।पेड़ों से फल, फूल और सब्जियां तो मिलती है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या कभी आपने पेड़ से बीयर निकलते हुए देखी है। जी हां दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में लगे नीम के पेड़ से बीयर निकल रही है।
अभी कुछ समय पहले से ही इस पेड़ से बीयर जैसे स्वाद का पदार्थ निकल रहा है। इसमें नशा भी होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय में होने की वजह से इसके आसपास छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पेड़ से एक दिन में 10 लीटर तक बीयर निकलती है। जैसे ही पेड़ से बीयर निकलने की खबर कैंपस से बाहर लोगों को पता चला है तबसे यहां आने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है।