राष्ट्रीय

OMG! इस बच्ची की ये कैसी आंखें, डॉक्टर भी देखकर डरे

newborn-babyटोंक. राजस्थान टोंक जिला मुख्यालय के जनाना वार्ड में प्रसव के लिए आई पुरानी टोंक निवासी एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है, जिसकी आखें अजीबो गरीब दिखाई दे रही हैं.

जन्म लेने के बाद जब डॉक्टरों ने बच्ची को देखा तो वे भी एक बार सन्न रह गए. हालांकि बाद में उन्होंने नेत्र विशेषज्ञों की सहायता से बच्ची की आंखों को लेकर जानकारी जुटाई और पता चला कि यह एक प्रकार की बीमारी होती है.

हिमेंजिओनी नामक बीमारी से ग्रसित इस बच्ची को चिकित्सकों ने पहले नर्सरी में भर्ती रखा लेकिन बाद में इसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉबार ने बताया कि इस तरह की आंखों वाले शिशु लाखों में एक पैदा होते हैं. उन्होंने बताया कि हिमेंजिओनी नामक इस बीमारी में कॉर्निया व स्केलरा के ऊपर एक झिल्ली से बन जाती है और उसमें रक्त भर जाता है.

इस रक्त को निकालना बेहद जोखिम भरा काम होता है और इसे कोई आंखों का कुशल सर्जन ही अंजाम दे सकता है. यह सर्जरी जयपुर में ही संभव है.

बच्ची की आंखों का कॉर्निया ठीक ढंग से विकसित हुआ है या नहीं यह सर्जरी को बाद ही पता चल सकता है. बच्ची जन्म लेने के बाद स्वस्थ है.

 

Related Articles

Back to top button