OMG…पिछले 13 साल से बज रही है ये घड़ी, देती है हर 10 मिनट अलार्म
अलार्म, जो सुबह सुबह हर किसी को परेशान करता है। सिर्फ थोड़ी ही देर में हम उससे इतना परेशान हो जाते हैं कि उसे तुरंत बंद कर देते हैं। लेकिन क्या हो जब हर 10 मिनट पर घड़ी अलार्म दे दिन भर वो भी। और उसे आप बंद भी ना कर पाओ तो कैसा रहेगा। ज़ाहिर है आप भी परेशान हो जाओगे। लेकिन एक परिवार ऐसा ही जो इस घड़ी को करीब पिछले 13 सालों से झेल रहा है और अब उन्हें इसकी आवाज़ की आदत भी हो गयी है।
ये हैं अमेरिका के पेनसिलवेनिया में रहने वाले जेरी और सिल्विया लिन जिनके लिविंग रूम की दीवार के पीछे एक अलार्म घड़ी गिरी पड़ी है। वह सुबह 7 बजे से रात के 12 बजे तक हर 10 मिनट पर अलार्म देती है। इस बात का कारण बता दे 2004 में टीवी के केबल के लिए जेरी को दीवार में ड्रिल करना था।
और ये ड्रिल सही जगह पर इसलिए उन्होंने दूसरी मंजिल से एसी वेंट में तार के सहारे अलार्म घड़ी बांधकर लटका दी ताकि जैसे ये बजे उसकी आवाज के आधार पर वह ड्रिलिंग कर सकें। अब छेड़ तो ठीक जगह पर हो गए पर वो घड़ी टूट कर उसी वेंट में गिर गई और तब से वहीं पड़ी है। तब से अभी तक ये बजते ही जा रही है।