अजब-गजब

OMG: महिला ने ब्रा पहनने से किया मन, तो निकाल दिया नौकरी से

एक महिला ने ये कहते हुए ब्रा पहनना बंद कर दिया कि ये एक खौफनाक (Horrible) चीज है. लेकिन वेट्रेस का काम कर रही महिला को ऐसा करने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया.
OMG: महिला ने ब्रा पहनने से किया मन, तो निकाल दिया नौकरी से25 साल की महिला ने अपने एम्प्लॉयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में काम कर रही महिला को कंपनी ने कहा था कि काम के दौरान उसे अपने यूनिफॉर्म के अंदर ब्रा पहनना होगा.) महिला ने कहा है कि जब उन्होंने ओसोयूस गोल्फ क्लब के जनरल मैनेजर से सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि ऐसा उनको क्लब मेंबर से प्रोटेक्ट करने के लिए कहा जा रहा है.

क्रिस्टिना ने कहा है कि वे जानती हैं कि शराब के साथ गोल्फ क्लब में क्या होता है. महिला ने कहा है कि उन्होंने ह्यूमन राइट से जुड़ा मामला इसलिए दायर किया है क्योंकि कपड़े पहनने को लेकर मर्दों पर इतने प्रतिबंध नहीं लगाए जाते.

गोसेक ने एक न्यूज चैनल को कहा कि स्टोर के कई मैनेजर उनके इस फैसले से नाखुश हुए. उन्होंने कहा कि एक महिला मैनेजर तो उनके कंधे पर हाथ रखकर स्ट्रैप सर्च करने लगी. वहीं, मैकडी कनाडा ने कहा है कि महिला कर्मचारियों को ब्रा पहनने की अनिवार्यता नहीं है, वहीं गोसेक से दो मैनेजर ने खेद जताया है.

महिला ने कहा कि ये जेंडर पर आधारित नियम है, इसलिए उन्होंने मानवाधिकार से जुड़ा केस किया है. वहीं, कनाडा के ही मैकडी में काम करने वाली कूक केट गोसेक ने भी कहा है कि उन्हें ब्रा नहीं पहनने के फैसले को लेकर संघर्ष करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button