टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

Omg. रोहित शर्मा की पत्नी शेयर करेंगी अपना पति!

एजेन्सी/ रोहित शर्मा ROHIT2और जोस बटलर की शानदार पारियों की वजह से मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराडर्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. रोहित ने 84 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. मुंबई को अपने पहले मैच में पुणे से हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थीं. मैच खत्म होने के बाद रितिका ने खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह रोहित शर्मा को किस के साथ शेयर करना चाहती हैं. अगली स्लाइड में पढ़ें इतनी शानदार पारी खेलने के बाद आखिर क्यों रोहित की पत्नी उन्हें किसी और के साथ शेयर करना चाहती हैं. 

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की की शादी 13 दिसंबर 2015 हुई थी तो आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि खुले आम रितिका ने ऐलान कर दिया की वह अपने पति रोहित को किसके साथ शेयर करेंगी.

रोहित ने फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड में हनीमून मनाया था, जहां से उन्होंने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इतना ही नहीं हनीमून टूर के दौरान ही रोहित ने रितिका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था इन सबके बाद भी रितिका का ये ऐलान शायद रोहित को परेशान कर सकता है. 

ROHIT.रोहित और रितिका दोनों ने लव मैरिज की थी इसके बाद में रितिका का ये बयान सबको चौंकाने वाला है. इतना ही नहीं रितिका ने इसका ऐलान एक सोशल नेटर्विकंग साइड पर की है. 

रोहित ने 84 रनों की शानदार नाबाद पारी खेल कर कोलकाता नाइटराडर्स को 6 विकेट से हराया. इसके बाद उनकी पत्नी रितिका ने एक ट्विट कर कहा ‘ईडन मैं तुम्हारे साथ इन्हें(रोहित) को शेयर कर सकती हूं’. अब तक इस ट्विट को 208 लोगों ने रिट्विट किया है. पढ़े रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन में अंबानि से लेकर कौन-कौन हुए थे शामिल. 

रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन का कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड्स होटल में 13 दिसंबर को हुआ था. रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली भी पहुंचे थे. सचिन के अलावा मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश और बेटी ईशा भी इसमें शामिल हुए थे.

संगीत सेरेमनी का आयोजन लोअर परेल स्थित ‘द सेंट रेगिस’ में रितिका के भाई कुणाल सजदेह ने किया था. इस कार्यक्रम में रोहित के वनडे में ओपनिंग जोड़ीदार शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा शामिल हुए. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में सलमान और उनके भाई सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारे नजर आए.

कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान हमेशा से रोहित शर्मा के लिए शुभ रहा है. ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रोहित ने कुल 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 264 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था.

 

Related Articles

Back to top button