मनोरंजन

OMG! सलमान खान ने शादी को लेकर दिया ऐसा बयान जिस पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

सलमान खान की शादी नेशनल इंटरेस्ट बन चुकी है. बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबेल बैचलर से कई बार शादी पर सवाल किया गया. लेकिन कभी सलमान ने शादी में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब सलमान का शादी पर दिया एक बयान उनके फैंस को निराश कर सकता है. दरअसल, एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कंफर्म किया है कि उन्हें शादी पर भरोसा नहीं है. उनके लिए शादी एक खत्म हो रही परंपरा है.

बातचीत में सलमान खान ने शादी पर बेबाकी से बात की. उन्होंने कहा- ”मुझे शादी जैसी संस्था में विश्वास नहीं है. बीते समय के साथ समाज से शादी का कॉन्सेप्ट कम होते जा रहा है.” सलमान खान के मुताबिक शादी के बजाय उन्हें फ्रेंडशिप पर भरोसा है. जब सलमान खान से बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- जब ये सब होना होगा ये होगा.

पिछले दिनों खबर थी कि सलमान खान सरोगेसी के जरिए पिता बनने की सोच रहे हैं. वैसे भी आजकल बॉलीवुड सेलेब्स के बीच सरोगेसी का फॉर्मूला ट्रेंड कर रहा है. वैसे भी सभी जानते हैं कि सलमान खान को बच्चों से कितना प्यार है. इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उन्हें बच्चे चाहिए मगर बच्चे के साथ मां नहीं चाहिए.

सलमान खान के शादी के प्रति ऐसे विचार जानकर फैंस को जरूर मायूसी हुई होगी. सलमान खान के बयान के बाद ये कंफर्म माना जा रहा है कि वे कभी शादी नहीं करेंगे. दूसरी तरफ, 5 जून को एक्टर की भारत रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में सलमान की जोड़ी कटरीना कैफ संग बनी है.

Related Articles

Back to top button