ज्ञान भंडार
OMG ! सिंहस्थ में जलेगी 4 टन वजनी और 121 फीट लंबी अगरबत्ती
जानकारी मिली कि इस अगरबत्ती को वडोदरा की संस्था गो पालक विहा भरवाड़ के सदस्यों ने बनाया है. जब अगरबत्ती नयागांव पहुंची, तो स्थानीय लोग इसके पूजन के लिए उमड़ पड़े.
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसका उपयोग उज्जैन सिंहस्थ में कामधेनू महायज्ञ के दौरान किया जाएगा.
अगरबत्ती की खासियत
खास बात यह है कि 4 टन वजनी और 121 फीट लंबी अगरबत्ती लगातार 45 दिनों तक जल सकती है. इस अगरबत्ती की लागत 2 लाख 95 हजार 350 रुपए है. इसे बनाने में 21 किलो गाय का गोबर, 500 लीटर गौमूत्र, 180 लीटर दही, 180 लीटर दूध, 520 किलो गूग्गल, 500 नग खोपरे का बूरा, 500 किलो घी और 02 बांस लगे हैं.