OMG!! हरियाणा मे बकरी के साथ दुष्कर्म, अब इन्सान पशुओ को भी बनाने लगे हैं शिकार

हरियाणा के मेवात मे एक बकरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसने पुरे देश को अचंभित कर दिया| दुष्कर्म के बाद उस बकरी की मौत हो गयी| यह घटना सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी अखबारों की भी सुर्खिया रही| खैर हिंदुस्तान मे पशुओं के यौन संबंध एक दंडनीय अपराध है| भारत के साथ-साथ कई ऐसे देश है जहाँ ऐसी घटनाओ को जुर्म माना जाता है, पर कुछ देश ऐसे भी है जहाँ पशुओ के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने पर कोई सज़ा नहीं है जैसे की हंगरी और फ़िनलैंड| हरियाणा की यह घटना इस तरह की पहली घटना नहीं है, ऐसी कई घटनाये विश्व के कोने-कोने से सामने आती है पर इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता|
पर लोग ऐसा करते क्यों है, क्या वो मानसिक रूप से बीमार है? इस की कई वजह हो सकती है| डॉक्टर्स बताते है की किसी तरह के अप्राकिर्तिक सेक्सुअल एक्टिविटी एक बीमारी होती है जिसे हम पैरिफिलिया कहते है| पैरिफिलिया का एक प्रकार बिस्टीअलिटी है जिसमे इन्सान किसी जानवर के साथ सम्भोग करता है| एक रिपोर्ट के अनुसार वो लोग इस तरह के घटना को अंजाम देते है जिसमे सेक्स की बहुत ज्यादा कुंठा होती है या वो लोग जिनकी सेक्सुअल फैन्टासी ज्यादा होती है| डॉक्टर्स का कहना है कुछ ऐसे भी लोग इस बीमारी का शिकार होते है जिनका बचपन अच्छा नहीं बिता हो, जैसे की उसे बचपन मे हिंसा या यौन शोषण से गुजरना पड़ा हो|
इस तरह के अपराधी या आप उसे मरीज़ कह लीजिये, उनसे बात करने के बाद ये बात सामने आई है की उनमे से ज्यादातर लोग को इस घटना का बाद मे कोई अफ़सोस नहीं होता| कुछ साल पहले एक पाकिस्तान मे ऐसा ही केस आया था जहाँ किसी के गधे के साथ बालात्कार किया गया| गधे के मालिक ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज करायी और यह मामला कोर्ट तक गया था और कोर्ट मे उस गधे को इंसाफ नहीं मिल पाया था, फिर गधे के मालिक ने कोर्ट के सामने ही धरना देना शुरु कर दिया था|