अजब-गजब
OMG: हवा में झूलते है इस मंदिर के पिलर, कोई नहीं जान पाया ये रहस्य
भारत में कई मंदिर है जिनके कई रहस्य है। देश के हिन्दू मंदिरों में कई ऐसी रहस्यमयी जगह हैं जहां के बारे में कोई पता नहीं कर पाया। कई मंदिर ऐसे हैं जिन्हें ये माना जाता है कि वो साक्षात भगवान का आशीर्वाद है जिसके चलते उन खास मंदिरों का रहस्य बना हुआ है और चाह कर भी उसके बारे में कोई नहीं जान पाया। आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।
हवा में कैसे झूलते है पिलर:
ये मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में लेपाक्षी नाम का मंदिर है जिसकी कहानी बेहद ही अद्भुत है। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके रहस्य के चर्चे हैं। इस मंदिर में 70 से ज्यादा पिलर्स हैं। इन पिलर्स में खास बात ये है कि ये किसी सहारे के नहीं खड़े हैं बल्कि हवा में झूल रहे हैं। यही है कि ये पिलर्स हवा में कैसे झूल रहे हैं। यही पिलर्स हैं जो कई सालों से मंदिर को प्रसिद्द बनाये हुए हैं।
नहीं जान पाए रहस्य:
कई अंग्रेजों ने भी इसका रहस्य जानने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी कुछ हाथ नहीं लगा। साल 1583 में विजयनगर के राजा के लिए वहां काम करने वाले दो भाईयों ने बनाया था, वहीं पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसे ऋषि अगस्त ने बनाया था। इसे कई बार तोड़ने की कोशिश भी की है लेकिन इसे हटाने में कोई भी कामयाब नहीं रहा।