राष्ट्रीय

OMG: हाथ से घुसकर सीने के आर-पार हुई दो फीट लंबी लकड़ी, फिर भी बच गई जान

Betul-Womanमध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाले हादसे में एक महिला के शरीर से लकड़ी का टुकड़ा आर-पार हो गया. लकड़ी का यह टुकड़ा हाथ में घुसने के बाद सीने को चीरते हुए गले के पास से बाहर निकल गया.

महिला को इसी हालत में काफी लंबा सफर तय कर जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर रविकांत उइके और उनकी सहयोगी टीम ने एक मुश्किल ऑपरेशन कर महिला के शरीर से लकड़ी का टुकड़ा निकाला. इस वजह से महिला की जान बच सकी.

जिले के महतपुर गांव की रेवा (42) बुधवार को खेत के पास लगे पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रही थी. इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह खेत के पास लगी बागड़ पर जा गिरी.

इससे करीब दो फीट लंबी और 3 सेमी. मोटी पेड़ की लकड़ी महिला के हाथ में से होते हुए सीने को चीरते हुए गले के नजदीक से बाहर निकल गई.

वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उसे इसी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेवा की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता. डॉक्टर रविकांत उइके ने मुश्किल हालत में ही रेवा का ऑपरेशन करने का फैसला लिया. करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद लकड़ी के टुकड़े को सावधानी से बाहर निकालकर महिला की जिंदगी बचाई गई.

Related Articles

Back to top button