ज्ञान भंडार
OMG! 242 पदों के लिए 1.70 लाख देंगे परीक्षा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- सेटलमेंट विभाग में पटवारियों के 242 पदों के लिए करीब पौने दो लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रदेश में किस कद्र बेरोजगारी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटवारी के एक पद के लिए सात सौ से ज्यादा आवेदन आए हैं। विभाग ने कुछ दिन पहले ही रिक्त पद भरने के लिए आवेदन मांगे थे।
इसमें एक लाख 70 हजार उम्मीदवारों ने कार्यालय में फार्म जमा करवाए हैं। मजे की बात तो यह है कि आवेदन करने वालों के लिए 12वीं पास योग्यता रखी गई थी, लेकिन इसमें 12वीं पास कम एम, बीएड और एमएससी के ज्यादा आवेदन आए हैं। पटवारियों के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा 25 नवंबर को होगी।
सेटलमेंट विभाग ने इसके लिए हिमाचल में 565 सेंटर बनाए हैं। विभाग की ओर से 1 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों को रोलनबंर जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों की संख्या को देखकर सेटलमेंट विभाग भी हैरत में है।
लिखित परीक्षा में टॉपर 242 अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। इनका साक्षात्कार नहीं होगा। इन्हें सीधे ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। सरकार बाकायदा ट्रेनिंग के दौरान इन्हें स्टाइपेंड देगी।
निदेशक राजस्व विभाग देवा सिंह नेगी ने बताया कि पटवारियों के 242 पदों को भरने के लिए 1 लाख 70 हजार आवेदकों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए रोलनंबर भेजे गए हैं। रोलनंबर के साथ पत्र में अभ्यर्थियों के परीक्षा सेंटर भी दिया गया है।