OMG: 35 साल के इस शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे कीमती स्टार्टअप
स्टार्टअप यानी अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने के चलन ने व्यवसाय के तरीकों से लेकर जीवन शैली तक को बदल दिया है। स्टार्टअप को लेकर लोगों, खासकर युवाओं की बढ़ती रुचि ने व्यवसाय जगत को कई नए आयाम दिए हैं। हालांकि, हर स्टार्टअप सफल नहीं हो सकता। लेकिन, यहां हम बात कर रहे हैं 35 साल के एक ऐसे शख्स की जिसका स्टार्टअप दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बनने की ओर है।
झांग यिमिंग ने छह साल पहले जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त समाचार एप बनाने का विचार किया तो इसके सफल होने पर निवेशकर्ता विश्वास नहीं कर रहे थे। तब सवाल उठ रहे थे कि 29 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़े-बड़े न्यूज पोर्टल्स से आगे कैसे निकलेगा और लाभ कैसे कमाएगा जहां गूगल जैसी कंपनी भी सफल नहीं हो सकी। लेकिन, झांक ने सबको गलत साबित किया। आज झांग की कंपनी बाइटडांस लिमिटेड 75 बिलियन डॉलर की कंपनी बनने की राह पर है।