
कई बार इंसान सिर्फ मौज-मस्ती के लिए जान जोखिम में डाल लेता है। तो कई बार किसी की लापरवाही में जान पर आफत बन आती है। चीन के वानशंग पार्क में कुछ ऐसा ही हुआ। जिसे देखने के बाद लोगों की चीख निकल आई।
चीन का Wansheng Ordovician थीम पार्क अपने खतरनाक झूलों के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। साल भर में लाखों सैलानी यहां रोमांच का अनुभव करने के लिए आते हैं। लेकिन यहां हुई एक घटना ने लोगों के रोमांच को दहशत में बदल दिया।
खुशी की बात यह है कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लेकिन दुख की बात यह है कि विश्व प्रसिद्ध स्थल पर इस तरह की लापरवाही की जा रही है। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक शख्स 500 फीट ऊंचे पुल को कूद-कूद कर पार कर रहा है। एतिहातन उसकी पीठ पर एक रस्सी बांधी गई थी। ताकि उसे गिरने से बचाया जा सके। पुल के नीचे कोई सेफ्टी नेट भी नहीं था। पीठ पर बंधी सेफ्टी कॉर्ड कूदने के दौरान खुल गई। हालांकि शख्स दूसरी तरफ पहुंच गया था लेकिन यदि उसका कदम जरा सा सरक जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।