अजब-गजब

OMG: 87 हज़ार रुपये में एक महिला ने खरीदा सिर्फ एक केला

केला एक ऐसा फल है जो आपको हर मौसम में मिल जाता है। जिसका मतलब यह है कि केला मुश्किल से मिलने वालों फलो की लिस्ट में नहीं आता है। एक दर्जन केलों की क़ीमत 30 रुपये से लेकर 120 रुपये तक हो सकती है लेकिन क्या आपने कभी एक केले की कीमत 87000 रुपये सुनी हैं। ब्रिटेन में एक गजब का मामला सामने आया है, एक महिला को एक केले के क़रीब 87 हज़ार रुपए देने पड़े। एक केले की इतनी ज़्यादा क़ीमत सुनकर तो कोई भी चौंक जायेगा। और इतना महंगा केला खरीदने के लिए भी आदमी पहले अपनी औकात देखेगा।

OMG: 87 हज़ार रुपये में एक महिला ने खरीदा सिर्फ एक केला यह मामला कुछ ऐसा है कि सुनकर आपका दिमाग़ हिल जायेगा। यह मामला ब्रिटैन का है जहाँ एक ‘बॉबी गार्डन’ नामक महिला ने ब्रिटैन में स्थित एक सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीदारी की। जब महिला ने सारे सामान आर्डर कर दिए थे तो उन सामानों का बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान उनके घर पहुंचाया गया तो उनके होश उड़ गए।

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी को केवल एक केले के लिए 930.11 पाउंड यानी क़रीब 87 हज़ार रुपए का बिल थमा दिया गया। जबकि इसकी असली क़ीमत आमतौर पर 11 पेंस होती है। इस घटना की जानकारी बॉबी ने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये दी। उन्होंने एक-एक सामान के वज़न और उसपर आए बिल के ब्योरे को शेयर किया है। इसके साथ बॉबी ने लिखा कि, “मुझे ऑनलाइन खरीदा हुआ सामन मिला, एक केले के लिए मुझसे 930. 11 पाउंड क़ीमत ली गई”। हालांकि ग़लत बिल थमाने के बदले सुपरमार्केट चेन ने उनसे माफ़ी मांगी है, और कहा की बिल बनाने में उनसे ग़लती हो गई है।

Related Articles

Back to top button