फीचर्ड
Omg. 9 बाघों को मारकर उनका खून पी गया


बाघों की हत्या मामले में जुर्म कबूल करने के बाद हरि गुरो बगहा (बिहार) जेल में बंद था। तबीयत खराब होने पर बुधवार को बेतिया इलाज के लिए ले जाया गया था। हरी गुरो का इलाज बेतिया के एमजेके अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की शाम को इलाज के दौरान अस्पताल हरी गुरो ने दम तोड़ दिया।
हरी गुरो की मौत के लिए परिवार के लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।