OMG : भारत को गंवानी पड़ सकती है चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप की मेजबानी
![इंग्लैंड में बजेगा टीम इंडिया का डंका, इन '11 महारथियों' को मिल सकता है मौका](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/team-india.png)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह 160 करोड़ की पुरानी बकाया राशि नहीं चुकाती है तो 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 के 50 ओवर के विश्वकप की मेजबानी गंवानी पड़ सकती है। वर्ष 2016 में भारत ने टी-20 विश्वकप की मेजबानी की थी। इस दौरान आईसीसी को इस बड़े इवेंट के लिए टैक्स में केंद्रीय या राज्य मंत्रालय से किसी तरह की कोई छूट नहीं मिली थी।
अब आईसीसी उसी कर कटौती की भरपाई के लिए 31 दिसम्बर से पहले 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर(लगभग 160 करोड़ रुपये) की मांग कर रहा है। बीसीसीआई के पास आईसीसी की मांग के अनुपालन के लिए 10 दिन से कम का समय बचा है। आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर बीसीसीआई पैसे नहीं चुका पाता है तो वह उस राशि को भारत के वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व हिस्सेदारी से घटा देगा। आईसीसी ने यह भी कहा है कि वह 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने के लिए ”अन्य विकल्पों” को भी देखेगा, जो भारत में खेले जाने वाले हैं।