आपको बता दें कि राहुल को 3 साल पहले अटैक आ चुका है। अटैक के दौरान उनका वजन 120 किलो था, जिसे 5 महीने में 48 किलो कम कर लिया। आज राहुल खुद की एक इवेंट व वेडिंग मैनेजमेंट कंपनी लाइव क्रिएशन्स के मालिक हैं। राहुल एमपी के एक छोटे से गांव में बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ है। पांच बहन-भाइयों में वह सबसे छोटे हैं। वह अपने पिता के साथ टायर पंक्चर लगाने का काम करता था। छोटी सी उम्र में ही उसने कुछ बड़ा करने की ठान ली थी। कम उम्र में ही उसने घर छोड़ दिया था। दो साल तक ढाबे पर काम किया था। दिवाली के समय फुटपाथ पर पटाखे, होली में रंग और मकर संक्रांति में पतंगे भी बेची। दिन में ढाबे पर नौकरी की और रात को ऑटो चलाया और सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है।