अजब-गजब

OMG…कुछ इस तकनीक से आपकी सिंपल सी सेल्फी बनेगी 3D में

टेक्नोलॉजी के चलते बहुत सी चीज़े ऐसी आ गयी हैं जो हमारी सोच से भी परे है. जैसा ‘न्यू आर्ट इंस्टॉलेशन’ की ही बात कर लीजिये जिसके बारे में आपने भी नहीं सुना होगा. तो चलिए हम बता देते हैं क्या है ये तकनीक जो चर्चा में चल रही है. दरअसल, अमेरिका में ऑहियो के कोलंबस में इस तकनीक के ज़रिये एक साधारण से फोटो को एक 3d मूर्ति में तब्दील किया जा रहा है. जी हाँ, सही सुन रहे हैं आप.OMG...कुछ इस तकनीक से आपकी सिंपल सी सेल्फी बनेगी 3D में

आपको बता दे, इस तकनीक से एक साधारण से फोन से ली गई सेल्फी को 14 फीट ऊंची 3डी मूर्ति में बदला जा सकता है. इसमें कोलंबस कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन के  प्राध्यापक मैथ्यू मॉर का अहम योगदान है जिसे कोलंबस कंवेंशन सेंटर में स्थापित किया गया है. इतना ही नहीं इसे लगाने में करीब 1.4 मिलियन डॉलर का खर्च आया है.

ये इतना मज़ेदार है कि यहाँ आने वाले दर्शक इसकी सहायता से विशाल सेल्फी का अनुभव कर सकते हैं. इसके लिए वहां बने फोटो बूथ में जाना होता है जिसमे 3,000 अत्यधिक चमकीली एलईडी पट्टियों प्रयोग किया गया है. इसमें 29 HD कैमरे लगे हुए हैं जो आपकी फोटो को 3d में बनाने का काम करते हैं.

Related Articles

Back to top button