OMG!! बैल के वीर्य का इस्तेमाल करता था ये तानाशाह हिटलर
अगर संसार के सबसे विनाशकारी पुरुषों की बात की जाए तो जुबान पर सबसे पहला नाम जर्मन तानाशाह हिटलर का ही आता है. अडोल्फ हिटलर एक ऐसा इंसान था जो पूरी दुनिया में एक क्रूर और बेरहम तानाशाह के नाम से याद किया जाता है. माना जाता है हिटलर और युद्ध की वजह से होलोकॉस्ट के दौरान छह लाख यहूदियों की मौत हुई और विश्व युद्ध के परिणामस्वरूप 70 मिलियन लोगों की मौतें हुई थी. आइए जानते हैं दुनिया के एक वक्त में सबसे खतरनाक इंसान रह चुके हिटलर के बारे में कुछ रोचक और अनजाने तथ्यों के बारे में….
पहला प्यार
हिटलर जब 16 साल का था तो उसे एक यहूदी लड़की से प्यार हो गया था, यह हिटलर का पहला प्यार था. हालांकि हिटलर कभी भी उसे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया. कहा जाता है कि हिटलर ने अपने पहले प्यार के लिए कई शायरियां भी लिखी और एक बार आत्महत्या की भी कोशिश की.
बैल के वीर्य का इस्तेमाल
हिटलर अपनी सेक्स लाइफ को बढ़ाने के लिए बैल के वीर्य से बना इंजेक्शन लेता था. ताकि उसकी सेक्स लाइफ अच्छी बनी रहे और उसकी जवान गर्लफैंड उससे खुश रहे.
ड्रग का इस्तेमाल
हिटलर ड्रग का लती था. कहा जाता है कि हिटलर रोज 80 तरह के ड्रग का सेवन करता था. इससे उसकी सेहत काफी खराब रहती थी और शरीर हर समय कांपता रहता था.
एक ही अंडकोष
दुनिया के खतरनाक इंसान को लेकर एक रोचक तथ्य यह भी है कि हिटलर के पास सिर्फ एक ही अंडकोष था. जिसके कारण ही हिटलर कभी पिता नहीं बन पाया था.
पाचन समस्या
हिटलर को पाचन से जुड़ी समस्याएं थीं. जिसके कारण उसे गैस के अलावा पेट से जुड़ी दूसरी बीमारियां भी थीं. हिटलर को खाना भी ठीक से नहीं पचता था. वहीं अडोल्फ हिटलर पेट फूलने की समस्या से भी ग्रस्त था.
42 बार जान से मारने की कोशिश
हिटलर के दुश्मनों ने उन्हें करीब 42 बार जान से मारने की कोशिश की पर हर कोशिश नाकाम रही और हिटलर ने अपना अंत खुद के हाथों ही किया.
शाकाहारी
हिटलर ने इंसानों पर बेहद ही अत्याचार किए लेकिन जानवरों के प्रति हिटलर काफी रहमदिल था. हिटलर शुद्ध रूप से शाकाहारी था. इतना ही नहीं, उसने इंसानों पर भले ही जुर्म किए हो पर पशु क्रूरता के खिलाफ एक कानून भी बना दिया.
डिज्नी से प्यार
डिज्नी में बच्चों को बेहद दिलचस्पी रहती है. हालांकि हिटलर को डिज्नी काफी पसंद था. डिज्नी एनीमेशन की दुनिया में प्रभावशाली कार्य कर रही थी. हिटलर को डिज्नी देखने का बहुत शौक था.