OMG! शादी के 48 साल बाद 67 की उम्र में बनी मां
किसी भी महिला के लिए मां बनना उसके जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है. लेकिन अगर कोई महिला मातृत्व सुख से वंचित रह जाती है तो वह अपने आप को दुनिया की सबसे अभागन औरत समझती है. इतना ही नहीं ससुराल और समाज के तानों से उन्स्की जिंदगी भी दूभर हो जाती है. लेकिन मेडिकल साइंस की तरक्की ने कुछ हद तक इस तरह की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है जहां शादी के 48 बसंत तक मातृत्व सुख की प्राप्ति न होना और घरवालों और समाज के ताने सुनने के बाद आखिरकार 67 साल की अध्यावती की गोद भी भर गई. 67 वर्षीय अध्यावती ने टेस्ट ट्यूब तकनीक से बेबी को जन्म दिया है.
संतान के लिए तरस रहे दम्पति को पिछले रविवार उस वक्त ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनकी गोद में एक मासूम ने किलकारियां भरीं. वर्तमान में जच्चा-बच्चा दोनों हॉस्पिटल में हैं और पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं.
एक तरफ महिला का जहां पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा है वहीं दूसरी ओर इस उम्र में संतान प्राप्ति को विशेषज्ञ भी चमत्कार की तरह देख रहे है.
हालांकि यह अपने तरह का पहला मामला नहीं है लेकिन इस उम्र में टेस्ट ट्यूब से बच्चे को जन्म देना डॉक्टरों को भी आश्चर्यचकित कर रहा है.