राज्यराष्ट्रीय

देश में 1400 के पार हुए ओमिक्रॉन के मामले, जानिए आपके राज्य में कितने मरीज?

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 22775 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले। यह सख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, इस बीच कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले 1400 के पार हो गए हैं। भारत के 23 राज्यों में अपनी दस्तक दे चुका ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। दोनों ही प्रदेशों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं, इस बीच राज्य सरकार ने महामारी को रोकने के लिए नियमों को भी सख्त कर दिया है।

नए साल के पहले दिन कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों को खौफ में डाल दिया है। बीती रात पाबंदियों के बावजूद कई लोगों ने न्यू ईयर पार्टी की जिसकी वजह से कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ। उधर, ओमिक्रॉन भी तेजी से फैलने लगा है, अब तक देश में कुल 1431 लोग कोरोना वायरस के इस खतरनाक वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक महाराष्ट्र में 454 और दिल्ली में 351 ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button