तेजी से महाराष्ट्र में फैल रहा ओमिक्रॉन, मुंबई और पुणे में 7 और मरीज मिले; 3 साल का बच्चा भी संक्रमित
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को इस वेरिएंट से संक्रमित 7 और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि ओमिक्रॉन के 3 नए केस मुंबई में सामने आए हैं तो पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम में 4 मरीजों में दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट मिला है। संक्रमितों में 3 साल का एक बच्चा भी शामिल है। इसके बाद देश में नए वेरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के तीनों मरीज हाल में तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। उनकी उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है और सभी पुरुष हैं।
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र में ओमिक्रॉन के चार मरीज मिले। ये सभी 3 नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में रहे थे जिनमें पूर्व में ओमिक्रॉन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 7 नए मरीजों में से चार ने टीके की सभी खुराक ले ली थी। ओमिक्रॉन के 7 नए मरीजों में चार में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं जबकि तीन में हल्के लक्षण मिले हैं। विज्ञप्ति में बताया गया, ”एक मरीज ने टीके की एक खुराक ली थी, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक और मरीज साढ़े तीन साल का बच्चा है और टीकाकरण के योग्य नहीं है।”
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए। राज्य में गुरुवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हुई है। विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है। 64,90,936 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि पुणे में पिछले दिनों संक्रमित पाए गए 7 लोगों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जबकि दो अन्य की स्थिति स्थिर है। पवार ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”जिले में मिले 7 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।” पवार ने शुक्रवार को यहां राज्य के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड-19 को लेकर हालात की समीक्षा की। राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर पवार ने कहा कि विदेशों से आ रहे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में हमने अब तक कुल 4,604 विदेश यात्रियों को ट्रेस किया है। प्रशासन इनसे संपर्क करके नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है। मंत्री ने कहा कि पुणे में 18 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि मुंबई भी लक्ष्य के बेहद करीब है।