देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित गांव माण्डो और कंकराङी का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात। सीएम 11.30 बजे हेलीकाप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं।
उत्तरकाशी के ग्राम सभा जसपुर के अंतर्गत निराकोट गांव में जहां से भारी मलबा माण्डो गांव में आया जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी निराकोट गांव में नहीं पहुंचा 48 घंटे बाद आज पहुंचे क्षेत्रीय पटवारी और आपदा प्रबंधन का एक ब्यक्ति।
निराकोट गांव के जंगलों में ही फटा था बादल और निराकोट गांव में भी मकानों और खोतों को बहुत नुकसान हुआ था लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा ग्रमीणों का कहना सिर्फ प्रशासन के दो ब्यक्ति पहुंचे उन्होंने थोड़ा जायजा लिया और चल दिये जबकि निराकोट गांव में पेयजल,विधुत का संकट गहराया है।
जल स्रोत की जगह बादल फटने से लाइट की उचित व्यवस्था नहीं है एक परिवार अभी भी गधेरे के उस पार है फंसा हुआ गांव में अभी भी बहु-धासव हो रहा है ग्रामीणों को रात को डर लग रहा है सुरक्षित स्थान की मांग कर रहे हैं।