रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसम्बर 2022 को पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के समस्त जिला, नगर, ब्लाक मुख्यालयों में चार वर्ष के सफलम कार्यकाल को हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विगत 4 वर्षों से श्रमवेय-जयते की के साथ किसानों, श्रमिकों का न्याय व सम्मान कर रही है। 17 दिसम्बर 2022 को गौठान, धान खरीदी केन्द्र, सेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र, लघु वनोपज खरीदी केन्द्र सहित सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयों, पशुपालकों, गौठान समितियों, स्व-सहायता समूहों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अम का सम्मान किया जायेगा तथा ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्डों में सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाना है। राज्य की कांग्रेस सरकार विगत चार वर्षों में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आगजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन चार वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ धन न्याय योजना, नरता गरवा धुरुवा बाढी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा. तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनीक योजना, गढ़ कोटा शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना दाई दीदी क्लीनीक योजना, धौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वालंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर-मकान योजना, भू-स्वामित्व अधिकार (पट्टा वितरण) छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, स्वामी आत्मनंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कृष्ण कुज सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन कर रहे है, जिसमें आप सभी साथी सरकार के साथ को से कंधा मिलाकर अधिक से अधिक आमजनता को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 17 दिसम्बर को सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय सहित ग्रामपंचायत नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों प्रतिनिधियों, सांसद पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक पूर्व प्रत्याशीपूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियोंसमन्वय समिति के सदस्यों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारियों मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के जिला ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे।