कोटद्वार । जनपद पौड़ी गढ़वाल के गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में दीपावली के त्यौहार को लेकर पुलिस की व्यवस्था धरी की धरी रह गई। शहर में चारों ओर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई, लेकिन ट्रैफिक पुलिस से लेकर सिविल पुलिस का कोई भी कर्मचारी सड़कों पर नहीं दिखाई दिया। ताजा मामला कोटद्वार नगर के देवी रोड का है जहां पर मोटर नगर के समीप घंटों जाम लगा रहा। लोग जाम में फंसे रहे लेकिन जाम से निजात दिलाने वाली टीम मौके पर नहीं पहुंची।
दीपावली के त्यौहार से पूर्व पुलिस ने शहर में जाम से बचने व व्यवस्थाओ को लेकर व्यपारियो के साथ बैठक कर ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया था, मुख्य बाजार से पटाखे दूर लगाए थे, लेकिन पुलिस की पूरी तैयारी सिर्फ कोतवाली तक ही सिमट कर रह गई। स्थानीय निवासी राजीव डबराल, उमेश, अनिल, अंकुर, अशोक नेगी, अमित रावत, सुनील, मुकेश ने कहा कि वह किशनपुर की ओर से कोटद्वार बाजार खरीदारी करने आए थे, लेकिन देवी रोड मोटर नगर के समीप घंटो जाम में फंसे रहे। जाम लगने से राहगीरों सहित वाहन चालकों को मोटर नगर में घंटों जाम के जाम में फंसा रहना पड़ा।