पंजाब

26 जनवरी को नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर अहम खबर आई सामने

पटियाला: गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला जेल में बंद पंजाब के पूर्व पंजाब के पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की रिहाई सवालों के घेरे में आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार जेल विभाग ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजा था। नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है, जिसके बाद राज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल की मीटिंग 1 फरवरी को बुलाई है। ऐसे में स्वाभाविक है कि 26 जनवरी से पहले कैबिनेट की बैठक नहीं होगी और जेल विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव ठंडे बस्ते में ही रहेगा। वहीं दूसरी तरफ यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगर मुख्यमंत्री 26 जनवरी को अपने भाषण में कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हैं तो नवजोत सिद्धू की रिहाई 26 की बजाय 27 या 28 जनवरी को हो सकती है। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर कांग्रेस के एक खेमे में जश्न का माहौल है।

सिद्धू के समर्थक बयान दे रहे हैं कि जेल से छूटने पर वे सिद्धू का जोरदार स्वागत करेंगे। चर्चा यह भी थी कि कांग्रेस आलाकमान खासकर प्रियंका गांधी नवजोत सिद्धू को बड़ी भूमिका देने के मूड में है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि पंजाब सरकार सिद्धू की रिहाई पर कोई फैसला लेती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button