छत्तीसगढ़राज्य

17 जुलाई को दुर्ग में संघ के प्रांतीय अधिवेशन में नये अध्यक्ष का होगा चुनाव

रायपुर ; छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रबंधकारिणी की बैठक गौरवपथ स्थित कर्मचारी भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा के 30 जून को सेवानिवृत्त उपरांत संघ के पंजीकृत संविधान के प्रावधान के अनुरूप विधिवत् प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सातवां प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग में 17 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु संध के मुख्य संरक्षक पूर्व प्रांताध्यक्ष पी.आर.यादव को प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।

साथ ही बैठक में जिलों में रिक्त जिला अध्यक्षों के पदों पर निर्वाचन कराने, सदस्यता अभियान तत्काल प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर, प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में एकमतेन आगामी 29 जून को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतव्यापी जिला स्तरीय महारैली को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी एवं महामंत्री उमेश मुदलियार ने बताया है कि इस बैठक में सभी जिला, तहसील, विकासखण्डों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष, विभागीय संयोजक सहित सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी व सेवा निवृत्त संघ के पुराने पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में संगठनात्मक चर्चा के अंतर्गत राजधानी में धरना, प्रदर्शन व लोकतांत्रिक मौलिक अधिकारों पर रोक, लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के समान प्रदान करने, अनुकंपा नियुक्ति पर 10 प्रतिशत सीमा बंधन तृतीय श्रेणी के पदों पर पुन: 31 मई 22 से लागू किए जाने को स्थाई रूप शिथिलीकरण, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण, पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने, वेतन विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति, क्रमोन्नति समय सीमा में प्रदान करने, जिलों में रिक्त अध्यक्ष के पदों पर निर्वाचन करने, निर्वाचन पूर्व सदस्यता अभियान प्रारंभ करने पर मैराथन बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित प्रतिनिधियों संघ के मुखपत्र कर्मचारी संदेश जो कोरोना काल से प्रकाशित नहीं हो पाई है, उसे प्रकाशित कराने हेतु सभी की सक्रिय भागीदारी पर विचार किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जी.आर.चन्द्रा बिलासपुर, कृष्ण कुमार साहू धमतरी, कांकेर अध्यक्ष प्रदीप कदम, रामकिशोर शुक्ला जांजगीर चांपा अध्यक्ष, राधेलाल भारद्वाज अध्यक्ष शक्ति, कोरबा अध्यक्ष जे.पी.उपाध्याय, बालोद अध्यक्ष आर.के.शर्मा, रायगढ़ अध्यक्ष कलीमुल्लाह खॉन, बलौदाबाजार अध्यक्ष पी.के.हिरवानी हिरवानी, दुर्ग अध्यक्ष विजय लहरे, कोण्डागांव अध्यक्ष यशवंत सिंह, एम.पी.आड़े व जी.एस.यादव, कुबेर सिंह प्रांताध्यक्ष सहित बाबा चौहान, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री जगत मिश्रा, किशोर शर्मा, हिमांचल साहू तखतपुर अध्यक्ष, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, प्रांतीय सचिव रामचन्द्र ताण्डी, आलोक जाधव, सी.एल.दुबे, विमल चंद्र कुण्डू, नरेश वाढेर, सुरेन्द्र त्रिपाठी, कुंदन साहू, दिनेश मिश्रा, मनोहर लोचनम, संतलाल साहूू आदि 28 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button