ऋषिकेश, 11 मार्च 2021 (दस्तक टाइम्स) : महाशिवरात्रि पर्व पर महापौर अनिता ममगाई ने साईं भक्तों को शुद्ध, स्वच्छ और शीतल पेयजल का तोहफा दिया है।
आस्था पथ साईं मंदिर में साईं भक्तों द्वारा पेयजल की समस्या को देखते हुए महापौर से वाटर कूलर लगाने की फरियाद की गई थी, जिसे महापौर द्वारा नगर निगम बोर्ड के बजाय स्वयं के खर्च से लगवाने का आश्वासन साईं भक्तों को दिया गया था। साईं भक्तों की मांग को पूर्ण करते हुए महापौर ने आज बेहद उच्च क्वालिटी का वाटर कूलर साईं भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व के पावन पर्व के अवसर पर दिया। इससे पूर्व अपने पति डा हेतराम ममगाई संग मंदिर पहुंची महापौर ने बाबा का अभिषेक कर तीर्थ नगरी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष प्रकांत कुमार द्वारा वाटर कूलर लगवाने की मांग की गई थी, जिसे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्ण कर दिया गया है। वाटरकूलर लगने से साईं भक्तों के साथ-साथ सुबह शाम आस्था पथ पर टहलने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos