उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

मायावती के जन्मदिन पर यूपी के 75 जिलों में जनसभा करेगी बसपा, ‘बहन जी ऐप’ भी होगी लांच

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अपनी नेता मायावती के जन्मदिन पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभा का आयोजन करेगी। इसके अलावा पार्टी की जन्म दिवस (15 जनवरी) के अवसर पर ‘बहन जी ऐप’ भी लांच करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘नमो ऐप’ की तर्ज पर बनाये गये इस ऐप से पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करेगी।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया,‘बहन मायावती के जन्मदिन (15 जनवरी) पर इस बार पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों में जनसभाओं का आयोजन कर रही है। इन जनसभाओं में प्रदेश की जनता को बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।” उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी दो तीन महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इन जनसभाओं का आयोजन कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर पार्टी जिला स्तर पर शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र के दावेदारों की भीड़ जुटाने की क्षमता से लोकप्रियता का आकलन होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और समाजवादी पार्टी (सपा) ने गठबंधन किया था। गठबंधन सहयोगियों में से, बसपा 10 सीट के साथ सबसे अधिक लाभान्वित हुई थी जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पांच सीट जीतने में सफल हुई थी। वहीं, 15 जनवरी को मायावती के हाथो ‘बहन जी ऐप’ लांच कराया जा सकता है। इस ऐप का उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे युवाओं को पार्टी से जोड़ना होगा जो पार्टी की विचारधारा से तो सहमत हैं लेकिन पार्टी की नीतियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बसपा नेता का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जाता है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाते हैं।

Related Articles

Back to top button