उत्तर प्रदेशलखनऊ

मातृ दिवस पर उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

लखनऊ : मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्रियों ने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने मन की बातों को रखा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘मां पृथ्वी है, जगत है, धुरी है, मां बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है’। ईश्वर हर जगह नही पहुंच सकता इसीलिए उसने मां को बनाया है। मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर सभी माताओं को नमन व चरणों में कोटि कोटि वंदन करता हूं। उप्र के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर समस्त मातृशक्ति को मेरा नमन है। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मां प्राण है, मां शक्ति है, मां संवेदना है, मां प्रेम, त्याग व धैर्य की प्रतिमूर्ति है। अन्तरराष्ट्रीय मातृ दिवस के शुभ अवसर पर हृदय से प्यारी अपनी माताश्री के चरणों में सादर प्रणाम करते हुए देश की सभी मातृ शक्तियों को सादर नमन व हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गति:। नास्ति मातृसमं त्राणं, नास्ति मातृसमा प्रिया। माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। माता के समान, इस दुनिया में कोई जीवनदाता नहीं। मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि समाज को जीवन के संस्कार और विचार देने वाली विश्व की समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले मंत्रियों और अधिकारियों ने भी मातृ दिवस मनाते हुए एक दूसरे और जनमानस को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button